अम्बेडकरनगर: घाघरा नदी के किनारे आबाद प्राचीन मैनचेस्टर सिटी टाण्डा के प्रमुख चौराहों पर नगर पालिका परिषद द्वारा एलईडी हाईमास्क लगवाने का कार्य तेज़ हो चुका है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर क्षेत्र के 25 प्रमुख चौराहों व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर एलईडी हाईमास्क लगवाने का काम शुरू कराया गया है। कार्यदायी संस्था ने एलईडी हाईमास्क के लिए स्थानों का चयन कर कार्य शुरू किया है। कई स्थानों पर पूर्व में लगे हाईमास्क के खम्बों को हटवा आकर उसी स्थान पर नया खम्बा लगवाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में लोहे के खम्बों पर लगे हाईमास्क की रिपेयरिंग नहीं हो पा रही थी जिसके कारण अधिकांश हाईमास्क बन्द चल रहे थे। नगर क्षेत्र में लगने वाले 25 एलईडी हाईमास्क की कार्यदायी संस्था की तरफ से पांच वर्ष की मेंटेनेंस गारंटी होने के कारण नगर पालिका प्रशसन को आशा है कि आम नागरिकों के लिए उक्त एलईडी हाईमास्क काफी राहत पहुंचाने का कार्य करेगा। जानकारी के अनुसार लगभग 30 लाख रूपए की लगात से 25 स्थानों पर एलईडी हाईमास्क लगने से टाण्डा नगर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों व तिराहों पर दूधिया रौशनी जगमएगी।
आपको याद दिलाते चलेंकि कोरोना वायरस की महामारी के दौरान लॉक डाउन व अनलॉक के कारण औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा रात्रि में सुनसान नज़र आती है हालांकि आम दिनों में बुनकर नगरी टाण्डा पूरी रात्रि जागती रहती है क्योंकि पावर लूमों का चक्का लगातार चलता रहता था जिसके कारण टाण्डा को मैनचेस्टर सिटी भी कहा जाता है।