WhatsApp Icon

मेंहदी का रंग उतरने से पहले ही उठ गई पति की अर्थी – बहन से भी ना मिल सका भाई

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: होली पर्व पर अपनी बहन से मिलने जा रहे 28 वर्षीय भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जसके सदमे से नवविवाहिता पत्नी का उबर पाना मुश्किल नज़र आ रहा है।
अलीगंज थानाक्षेत्र के बरुआ जलाकि मार्ग पर ऊषा ईंट भट्ठा के निकट सुनसान स्थान पर मंगलवार को 28 वर्षीय बाइक चालक जितेंद्र पुत्र रामधनी निवासी फरीदपुर कुतुब की गिरने की सूचना पर 108 एम्बुलेंस की मदद से टाण्डा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया। मृतक टाण्डा नगर के मेंहदिया में स्थित अपने बहन से होली मिलने के उद्देश्य से बाइक से जा रहा था। मृतक जितेंद्र का विवाग फरवरी माह की 02 तारीख को अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर चमुर्खा गाँव मे हुई थी। विवाह का 40 दिन भी पूरा नहीं हुआ था कि सड़क दुर्घटना में मृत्यु का समाचार मिलते ही नवविवाहिता बेहोश हो गई। हाथों की मेंहदी का रंग फ़ीका भी नहीं हुआ था कि पति की अर्थी उठने की खबर से सदमे में पहुंची नवविवाहिता को उबर पाना काफी मुश्किल होगा।

अन्य खबर

टांडा व जलालपुर में हुई छिनतई की घटना का पर्दाफाश, टाइगर व राहुल लोना गिरफ़्तार

जिपस राजेन्द्र गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज, फ़र्ज़ी फंसाने का आरोप, जांच की मांग

दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट मेट 2024 में स्टूडेंट्स ने दिखाया दमखम

error: Content is protected !!