अम्बेडकरनगर: पूरे विश्व में हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक सूफी संत गरीब नवाज सुल्ताने हिन्द हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के खिलाफ एक टीवी चैनल पर लाइव डिबेट के दौरान एंकर अमीश देवगन ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने से उनके श्रद्धालुओं में काफी आक्रोश चल रहा है हालांकि टीवी एंकर अमीश देवगन ने एक वीडियों जारी कर खेद प्रकट करते हुए कहा ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती में उनकी भी पूरी श्रद्धा है। सुलताने हिन्द के ख़िलाफ़ अभद्र टिपणी से नाराज़ उनके श्रद्धालुओं द्वारा लगातार ज्ञापन देकर सख्त कार्यवाही की मांग जारी है। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव व वरिष्ठ समाजसेवी हाजी मोहम्मद अकमल उर्फ जुगनू ने आज मुस्लिम उलेमाओं के साथ जिलाधिकारी को संबोधित दो पृष्ठीय ज्ञापन अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा को कलेक्ट्रेट पहुंच कर सौंपा तथा टीवी एंकर अमीश देवगन को दोगली मीडिया का प्रतीक बताते हुए सख्त कार्यवाही की मांग किया। श्री जुगनू के साथ मुख्य रूप से हाजी एखलाक, चौक जामा मस्जिद के इमाम कारी जावेद, हेरा मस्जिद के इमाम हाफिज सुफियान, मुरादाबाद मरकज के इमाम हाफिज तैय्यब, कटारिया याकूबपुर मस्जिद के इमाम हाफिज रिजवान, हाजी नगर मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद अहमद, इमाम मौलाना मुबारक, मोहम्मद इलियाश, मोहम्मद जाबिर, मोहम्मद इमरान खान, सैय्यद ग़ज़फर अब्बास सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। उक्त अवसर पर हाजी मोहम्मद अकमल उर्फ जुगनू ने कहा कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का अपमान बिल्कुल बर्दास्त नहीं किया जाएगा। श्री जुगनू ने कहा कि टीवी एंकर अमीश देवगन ने अपने शब्दों के तीर से ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के करोड़ों चाहने वालों को ठेस पहुंचाने का काम किया है तथा सीधे तौर पर माफी ना मांग कर मात्र खेद प्रकट करना भी उसकी घटिया मानसिकता को प्रकट करता है इसलिए अविलम्ब अमीश देवगन के खिलाफ सरकार को सख्त कार्यवाही करना चाहिए।
बहरहाल देश विदेश के करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले टीवी एंकर अमीश देवगन के ख़िलाफ़ कई दिनों से कार्यवाही की मांग की जा रही है।