मुम्बई व इंदौर से आए 23 लोगों को प्रशासन ने सजगता दिखाते हुए पहुँचाया क्वारन्टीन सेंटर

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचने के लिए जारी लॉक डाउन के दौरान गैर-जनपदों या प्रान्तों से आने वाले लोगों को कोरन्टीन किया जा रहा है। गुरुवार को मुम्बई व इंदौर से आए 23 लोगों को प्रशासन ने सजगता दिखाते हुए जिला अस्पताल ले कर गए जहां से उन्हें क्वारन्टीन सेंटर भेजा गया।
टाण्डा तहसील क्षेत्र के भटौली नारायणपुर में दर्जनों लोगों के गैर-प्रान्तों से आने की सूचना पर उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक व पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर तत्काल पहुँच कर सभी लोगों को प्राइमरी स्कूल में उचित दूरी पर रुकवा कर पूरी जानकारी प्राप्त किया और सभी 23 लोगों को जिला अस्पताल ले जाकर स्वास्थ परीक्षण कराया। सीओ श्री बहादुर ने बताया कि मुम्बई से 15 व इंदौर से 8 लोगों के आने की सूचना मिली तो तत्काल एसडीएम के साथ भटौली नरायनपुर में पहुंच गए और सभी लोगों को गाँव मे नहीं जाने दिया गया बल्कि प्राइमरी विद्यालय में रुकवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुम्बई व इंदौर से आये सभी 23 लोगों के स्वास्थ का प्राथमिक परीक्षण किया गया है लेकिन सभी लोगों का सैम्पल जांच के लिए भेजा जाएगा। उक्त सभी लोगों को क्वारन्टीन किया गया है तथा रिपोर्ट आने के बाद अथवा 14 दिन क्वारन्टीन समय पूरा करने पर उन्हें उनके घरों पर ससम्मान पहुंचाया जाएगा। उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक व सीओ अमर बहादुर में संयुक्त रूप से पुनः अपील किया है कि बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी प्रशासन को अवश्य दें जिससे कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके।

कोरोना वायरस को लेकर जिले में आई बड़ी राहत वे खबर – इसे टच कर पूरी खबर पढ़ें

अन्य खबर

कूड़ों की बदबू से कराह रहा है दरगाह किछौछा परिक्षेत्र – महामारी फैलने की आशंका से भयभीत हैं स्थानीय लोग

टांडा पुलिस की प्रभावी पैरवी से हत्याभियुक्त को मिली आजीवन कारावास की सज़ा

सावन के पहले सोमवार को उमड़ी शिव भक्तों की भीड़ – जयकारों से गूंजा शिवालय

error: Content is protected !!