अम्बेडकरनगर: कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण से देश सहित पूरा विश्व जहाँ परेशान है वहीं जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी ने बड़ी राहत भी ख़बर की सुनाई है लेकिन साथ ही सावधानी बरतने का भी सख्त निर्देश दिया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि जनपद से कुल 192 कोरोना संदिग्ध मरीजों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था जिसमें से 128 सैम्पलों की रिपोर्ट आ चुकी है और सभी रिपोर्ट निगेटिव है हालांकि 64 सैम्पलों की रिपोर्ट आना बाकी है लेकिन वो भी निगेटिव की ही तरफ इशारा कर रही है। सीएमओ श्री अशोक ने कहा कि अभिबताक आई सैम्पलों की रिपोर्ट भले ही नोगेटिव आई हो लेकिन हम सभी को काफी सावधानी की आवश्यकता है और इसके लिए सोशल डिस्टेंडिंग से बढ़िया कोई दूसरा उपाय नहीं है।
बहरहाल जनपद से भेजे गए 192 सैम्पलों में से आई 128 की रिपोर्ट निगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासनिक, पुलिस, सफाई आदि विभागों व आम नागरिकों ने बड़ी राहत की सांस लिया है।