अम्बेडकरनगर: शासन के निर्देश पर जनपद में भी आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन रविवार को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया काजिसमें उमड़ी भीड़ ने जमकर स्वास्थ्य लाभ उठाया। जमुनीपुर, अकबरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के कल कमलों द्वारा उद्घाटन किया गया। जनपद में कुल 31 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में कुल 5303 को उपचारित किया गया। आम नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने स्वयं अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव द्वारा मोहसिन पुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार द्वारा कम्हरिया घाट कमालपुर पिकार एवं मादर मऊ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आरोग्य मेले का उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आरोग्य मेला जनपद में फरवरी एवं मार्च के प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जाएगाl इस दौरान आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड भी वितरित किया गया। उक्त जानकारी जिला सूचना कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई है।