Rate this post

अम्बेडकरनगर: शौच के लिए खेत में गई मासूम बालिका से दुराचार के प्रयास के मामले में पुलिस ने आखिरकार 24 घंटे बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
आलापुर थानाक्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक आठ वर्षीय मासूम बच्ची को उस समय अपनी हवस का निशाना बनाना चाहता जब मासूम सरसों के खेत में शौच के लिए गई हुई थी। घटना गुरुवार की सुबह की बताई जा रही है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि पीड़िता अपनी नानी के घर रहकर शिक्षा ग्रहण करती थी और प्रतिदिन की तरह घर से थोड़ी दूरी पर स्थित सरसों के खेत मे शौच के लिए गई तो आरोपी ने जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया लेकिन पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी भाग निकला जिससे पीड़िता काफी डरी सहमी है। उक्त तहरीर पर आलापुर पुलिस ने आखिरकार 24 घंटे बाद मुकदमा संख्या 34/20 पर पंजीकृत कर लिया है तथा पुलिस ने दावा किया है कि 15 वर्षीय आरोपी श्यामू पुत्र राजदेव को हिरासत में ले लिया गया है।