अम्बेडकरनगर: सैकड़ों देश सहित भारत में भी कोरोना वायरस को लेकर जहां केंद्र व प्रदेश सरकार व सामाजिक संगठन काफी चिंतित है वहीं कोरोना वायरस के नाम पर आम लोगों को चूना लगाने वाले भी कम नहीं हैं।
जनपद के आलापुर तहसील क्षेत्र के रामनगर बाजार में भी एक ऐसा मामला सामने आया जिससे प्रशासनिक अमले के कान खड़े हो गए। स्थानीय होम्योपैथिक चिकित्सक अब्दुल कलाम द्वारा रामनगर न्यारी मार्ग पर नेशनल होम्यो हाल के नाम से होम्योपैथ की क्लिनिक चलात है और उसने अपनी क्लिनिक पर एक बैनर लगा कर हंगामा खड़ा कर दिया जिसमें लिखा हुआ था कि ‘कोरोना वायरस की दवा हमारे यहां मिलती है”। चिकित्सक का दावा है कि मात्र 20 रुपये में कोरोना वायरस की दवा उन्होंने कई मरीजों को दिया हुआ है। सूचना पर आलापुर सीएचसी अधीक्षक व आलापुर कोतवाली निरीक्षक बृजेश सिंह पहुंच गए और चिकित्सक से पूंछतांछ शुरू कर दिया। सीएचसी अधीक्षक के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रामिक कोई मरीज़ नहीं मिला बल्कि खांसी बुखार के मरीजों को कोरोना का भय दिखाकर चिकित्सक होम्योपैथी की दवा बेच रहा था। उन्होंने दावा किया कि होम्योपैथिक चिकित्सक को अफवाह ना फैलाने की कड़ी चेतावनी दी गई है।