महिलाओं द्वारा जूट बैग बनाने के प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: एनटीपीसी लिमिटेड की टांडा थर्मल पावर स्टेशन द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत परियोजना के आसपास की ग्रामीण महिलाओं के लिए जूट बैग निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन समारोहपूर्वक किया गया। समारोह का उद्घाटन गरिमा महिला मण्डल अध्यक्षा स्वर्णलता राव ने किया। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती स्वर्णलता राव ने कहा कि एनटीपीसी सी.एस.आर के माध्यम से जरूरतमंद महिलाओं को जूट बैग बनाने प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे वे अपनी आजीविका हेतु धनार्जन कर सकें । उन्होंने कहा कि इसके आसपास की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से ब्यूटिशियन कोर्स , सिलाई , सेनेटरी नैपकिन पैड बनाने का निःशुल्क प्रशिक्षण दिलाया गया था , जिसके परिणाम बहुत उत्साहवर्द्धक रहे हैं । उन्होंने यह भी कहा कि पर्यावरण की बेहतरी के लिए देश को पालीथीन मुक्त बनाने का प्रयास हर नागरिक की जिम्मेदारी है और इसके लिए आवश्यक है कि हम जूट या कपड़े से निर्मित बैग का उपयोग करें प्रशिक्षण के लिए आसपास की 35 महिलाओं ने प्रतिभाग किया । सभी महिलाओं को मुख्य अतिथि श्रीमती राव ने जूट बैग एवं प्रशिक्षण किट वितरित किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि एवं गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा स्वर्णलता राव एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों के आगमन पर बुके प्रदान कर स्वागत किया गया । इस अवसर पर सूरज पाण्डेय , संयोजक , शान्ति निकेतन जन सेवा समिति द्वारा प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी । इस अवसर पर गरिमा महिला मंडल की वरि . उपाध्यक्षा मधुलिका सिंह, सरोज अहलावत, श्रीमती नीता सेनसर्मा सचिव श्रीमती नीलिमा जैन तथा प्रभारी विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन ) ई. बालाकृष्णन् , वरिष्ठ प्रबंधक ( मानव संसाधन ) योगेश कुमार मंध्यान प्रमुख रूप से उपस्थित प्रशिक्षण कार्यक्रम का संयोजन एवं धन्यवाद ज्ञापन राजीव त्रिपाठी , उप प्रबंधक ( मा0सं0 – सीएसआर एवं नैगम संचार ) एवं विवेक स्वरूप श्रीवास्तव द्वारा तथा संचालन सियासरन द्वारा किया गया।

 कोरोना वायरस के कारण सीएम योगी ने लोयाबड़ा फैसला – जानने के लिए इसे टच करें   

अन्य खबर

सरयू तट सौंदर्यीकरण एवं नवनिर्मित आरती स्थल का डीएम एसपी ने किया उद्घाटन

पुलिस कप्तान ने तीन सीओ के कार्यक्षेत्रों में किया फेरबदल

मनबढ़ दबंगों ने उखाड़ कर फेंक दिया नगर पालिका द्वारा लगवाया गया खड़ंजा

error: Content is protected !!