कपड़ा व्यापारी व वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर इश्तियाक अंसारी के नेतृत्व में बुनकरों के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर फ्लैट रेट बिजली व्यवस्था बहाल रखने की मांग किया।
देश के विकास में रीढ़ की हड्डी का दावा करते हुए बुनकरों का एक प्रतिनिधि मंडल कपड़ा व्यावसायी व वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर इश्तियाक अंसारी की अध्यक्षता में महाराज योगी आदित्यनाथ से मुलाकात किया। गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट करते हुए श्री अंसारी ने अवगत कराया कि 2006 से पहले बिजली विभाग मीटर रीडिंग व ओवर लोडिंग आदि को लेकर बुनकरों का काफी उत्पीड़न करता था जिसके बाद ही फ्लैट रेट व्यवस्था शुरू की गई थी इसलिए फ्लैट रेट व्यवस्था बहाल रखते हुए उनकी कीमतों में मुनासिब बढ़ौतरी कर दी जाए तथा आगामी बजट में बुनकरों को दी जाने वाली सब्सिटी का बजट भी बढ़ाया जाए। श्री अंसारी ने कहा कि बुनकरों का गोरखपुर से अटूट रिश्ता रहा है इसलिते बुनकरों का उत्पीड़न रोकने के लिए कैम्प लगा कर बुनकरों की समस्याओं को हल कराया जाए। दावा किया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुनकरों के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया है कि बुबकारों का अहित कदापि नहीं किया जाएगा और शीघ्र ही एक अच्छी कार्य योजना बना कर बुनकरों को लाभ पहुंचाया जाएगा। बुनकर नगरी टाण्डा से गए उक्त प्रतिनिधि मंडल के साथ शाहिद अख्तर आदि मौजूद रहे।
महाराज के दरबार में पहुँच कर कपड़ा व्यवसायीयों ने लगाई गोहार
