WhatsApp Icon

महामारी के दौरान अहम किरदार निभाने वाले अधिकारियों, चिकित्सकों व पत्रकारों को मिला सम्मान

Sharing Is Caring:

आधा सैकड़ा से अधिक जरूरतमंदों में रसद, ईद किट, फल, कपड़ा, चप्पल आदि किया गया वितरित – एस डी एम व सीओ ने की सराहना

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: कोरोना वायरस की महामारी के दौरान अहम किरदार अदा कर रहे प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों, चिकित्सकों व पत्रकारों को वरिष्ठ समजसेवी शरद यादव व मोहम्मद जावेद राइन ने संयुक्त रूप से सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया, तथा उक्त अवसर पर आधा सैकड़ा से अधिक जरूरतमंदों को दैनिक उपयोग की लगभग 30 सामानों सहित दो जोड़ी कपड़ा, चप्पल आदि भेंट किया गया।
बसखारी चौराहा से किछौछा मार्ग पर स्थित आज़ाद फ्रूट कंपनी के कार्यालय पर वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव ने टांडा उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक, पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर, किछौछा चौकी प्रभारी अभय मौर्य, डॉक्टर आर एस मौर्य, डॉक्टर एम पी यादव, कांस्टेबल विनय यादव सहित, सूचना न्यूज़ एडिटर आलम खान, मिन्नतुल्लाह, जावेद अहमद, सत्येंद्र यादव, दिलाप सोनी, अरुण मिश्रा, बृजेश मौर्य, सुभाष गुप्ता, असलम, ओम शंकर सोनी, विजय कुमार, दानिश मेंहदी, विनय तिवारी, राशिद, विजय कुमार, आदि पत्रकारों को भी प्रशस्ति-पत्र, अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित करते हुए सेनिटाइजर, पानी की बोतल, खजूर आदि देकर उत्साहवर्धन किया।
उक्त अवसर पर लगभग 70 जरूरतमंदों को रसद के साथ दैनिक उपयोग की लगभग 30 वस्तुओं सहित फल, चप्पल, एक जोड़ी लेडीज़ कपड़ा व एक जोड़ी जेन्स कपड़ा भेंट किया गया।पर्यावरण को संतुलित रखने के उद्देश्य से सभी लाभार्थियों को एक-एक पौधा भेंट किया गया। श्री शरद ने पौधा भेंट करते हुए अपील किया कि सभी लोग पौधा को अवश्य लगाएं जिससे पर्यावरण संतुलित हो सके। उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक व सी.ओ अमर बहादुर ने सम्मानित लोगों को बधाइयां देते हुए समाजसेवी शरद यादव, जावेद राइन व उनकी पूरी टीम का हौसला बढ़ाया।

इसे टच कर जानिए कि, इस बार कैसे पढ़ें अलविदा व ईद की नमाज़

अन्य खबर

24 घंटा बाद संदिग्ध हालत में मिला कक्षा 09 की छात्रा का शव, परिजनों में मचा कोहराम

फुटबॉल प्रेमियों की फाइनल मैच में उमड़ी भीड़, केजीएन व आज़ाद एफसी के बीच हुआ कड़ा मुकाबला, पेनल्टी से हुआ फैसला

संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, दरवाज़ा तोड़कर निकाली गई लाश

error: Content is protected !!