अम्बेडकरनगर: अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के जमुनीपुर करमुल्हा गाँव में मनबढ़ युवक का देशी तमंचा लहरा कर दहशत फैलाने का वीडियों सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है, लेकिन पुलिस अभी जाँच करने की बात कहते हुए मुकदमा दर्ज करने से कतराती नज़र आ रही है। वायरल वीडियों में नज़र आने वाला युवक गाँव के ही रामराज का पुत्र बताया जा रहा है। पड़ोसी का आरोप है कि देशी तमंचा लहराते हुए मनबढ़ युवक ने गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी भी दिया है, जिससे गाँव मे दहशत का माहौल बना हुआ है।