अम्बेडकरनगर: मुख्य चिकित्साधिकारी अशोक कुमार ने जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र को दो पत्र भेजते हुए बताया कि 26 मई मंगलवार को 10 मरीजों में कोरोना पास्टिव की पुष्टि हुई है। जिला में मरीजों की संख्या बढ़ कर 45 हो गई है।
कोरोना वायरस की महामारी के दौरान लॉकडाउन के चौथे दौर में प्रवासी श्रमिकों के जनपद में आना लगातार जारी है, तथा स्वास्थ्य विभाग संभावित संक्रमित व्यक्तियों का नमूना भी जांच के लिए भेज रही है। जनपद से जाने वाली जांचों की रिपोर्ट के आने का भी सिलसिला लगातार जारी है। 26 मई मंगलवार को लखनऊ से दो रिपोर्ट आई। मुख्य चिकित्साधिकारी अशोक कुमार ने जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र को दो अलग-अलग पत्र भेज कर बताया कि मंगलवार को कुल 10 मरीजों की रिपोर्ट पास्टिव आई है। पहली रिपोर्ट में दो व दूसरी रिपोर्ट में आठ मरीजों का नाम शामिल है। आपको बताते चलेंकि मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते हुए 45 हो गई है।