भव्य रैली निकाल कर छात्रों ने मतदाताओं को किया जागरूक-विभिन्न कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को मिला सम्मान

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता रैली निकाल कर जहाँ आम मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया वहीं 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वालों को नई मतदाता सूची में शामिल होने के लिए प्रेरित भी किया गया।
राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस की पूर्व संध्या पर जहां हज़ारों छात्र छात्राओं द्वारा जिला मुख्यालय पर स्थित एकलव्य स्टेडियम में भव्य रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर मतदान के प्रति जागरूक किया गया वहीं टाण्डा नगर में संचालित आदर्श जनता इंटर कालेज के प्रांगण में स्काउट गार्ड के छात्रों द्वारा मानव श्रंखला में ‘आओ चलो मतदान करें’ तथा दिव्यांग मतदाताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से दिव्यांग चिन्ह बनाया गया। 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 11 विद्यालयों के विद्यालय के छात्रों द्वारा रैली निकाली गई।टाण्डा उप जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह व सीओ अमर बहादुर ने टाण्डा बस स्टेशन से रैली को हरी झंडी दिखा आकर रवाना किया। नगर क्षेत्र भ्रमण कर तहसील पहुंची रैली का तहसीलदार द्वारा भव्य स्वागत किया गया। रैली के दौरान छात्रों ने लोगों से प्रत्येक दशा में मतदान करने के साथ 18 वर्ष आयु पूरी करने वालों से मतदाता सूची में शामिल होने की अपील किया।
आपको बताते चलेंकि टाण्डा तहसील में गत 20 जनवरी से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गीत, पोस्टर, रंगोली आदि प्रतियोगिताओ का योजना किया आज रहा था जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं सहित उत्कृष्ट कार्य करने में लगे तहसील क्षेत्र में लगे बीएलओ व सुपरवाइजर को पुरस्कार देकर सम्मनित किया गया।

अन्य खबर

लापरवाही बरतने पर कानूनगो के खिलाफ एसडीएम ने की विभागीय कार्यवाही

पुलिस हुई सक्रिय तो दबंगों में वापस किया मोटर साइकिल

जनसमस्याओं का एक ही छत के नीचे निदान करने के उद्देश्य से तहसील मुख्यालयों पर सजय गया संपूर्ण समाधान दिवस

error: Content is protected !!