बलिया (अखिलेश सैनी) वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए सरकार द्वारा गांव के व प्रवासी मजदूरों को काम देने के लिए मनरेगा के तहत उन्हें काम देने पर बल दे रही है। वहीं रसड़ा ब्लाक के अठीला पूरा गांव में प्रवासी मजदूर तो दूर जाबकार्ड धारकों को भी ग्राम प्रधान दो दिन काम करने के बाद हटाने या उन्हें कम ही नहीं दिया जा रहा है। जिसको लेकर मनरेगा जॉब कार्ड धारकों का गुस्सा मंगलवार को फुट पड़ा। रोजगार देने में जिसको लेकर श्रमिकों के द्वारा स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पहुंच गए व वे वहां खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सामने जम कर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन भी किया। इस दौरान अठिलापुरा ग्राम सभा के डेढ़ दर्जन से अधिक जाबकार्ड धारक मनरेगा महिला व पुरूष मजदूरों ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा मात्र दो चार दिन काम दिए जाने के बाद उन्हें काम पर से ही हटा दिया है। जिसके कारण उनके समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। मजदूरों ने मनरेगा के तहत कराये जा रहे काम की जांच कराने व उन्हें काम देने की मांग की है। इस अवसर पर मनरेगा मजदूर गीता, सुधा, गंगाजली, अतवरिया देवी, कुसुम, संगीता देवी, लीला, बबिता,मंगली आदि के ने प्रदर्शन कर बीडीओ को पत्रक देकर मनरेगा के तहत काम दिलाये जाने की मांग की। जिस पर वीडियो ने अपेक्षित कार्यवाही का आश्वासन दिया।