अम्बेडकरनगर: टांडा कोतवाली क्षेत्र में गत शुक्रवार की रात्रि में हुआ शातिर इनामिया बदमाशों को गिरफ्तार करने में साहस का परिचय देने वाले पुलिस वालों को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने स्मृतचिन्ह भेंट सम्मानित करते हुए उत्सावर्धन किया।
गत शुजरवार को ठंडा पुलिस की मुठभेड़ में आईसीआईसीआई बैंक का आरोपी पकड़ा गया जिसमें सीओ अमर बहादुर, कोतवाल संजय पाण्डेय कि अहम भूमिका रही। इस मुठभेड़ में कोतवाल टांडा घायल भी हुए पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने स्मृति चिन्ह देकर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश मिश्र, सीओ अमर बहादुर, कोतवाल संजय पाण्डेय के साथ पुलिस की पूरी टीम का उत्साह वर्धन किया एवं पूरी टीम को मास्क एवं सेनीटाइजर भेंट किया तथा अब तक लॉक डाउन के सफलता के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान किया यह सम्मान समारोह प्रदेश मंत्री संतोष अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, जिला उपाध्यक्ष विपिन जायसवाल, जिलाअध्यक्ष नंदलाल जयसवाल, नगर महामंत्री अवधेश, विनोद कुमार सोनी, अनुज अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी रवि अग्रहरि आदि लोग मौजूद रहे। इसी सम्मान समारोह में अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बैंक की हुई घटना से जिले का व्यापारी डरा सहमा हुआ था इस घटना का पर्दाफाश होने से जिलेभर के व्यापारियों ने राहत की सांस लिया है।