WhatsApp Icon

बैंक के कर्मचारियों की हड़ताल से उपभोक्ता हुए परेशान

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया (नवल जी) बैंक कर्मचारियों का ज़बरदस्त हड़ताल के कारण उपभोक्ता काफी परेशान नज़र आए। बैंक कर्मियों ने बैंक कार्य का 31 जनवरी व 1 फरवरी को पूरी तरह से ठप रखेंगे जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों झेलनी पड़ेगी। दरसल युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन आह्वान पर बैंक कर्मियों ने हड़ताल कर रखी है।कर्मचारियों ने बैंक के गेट पर भारी संख्या में उपस्थित होकर “हमारी मांगे पूरी हो चाहे जो मजबूरी हो” के नारे के साथ जोरदार धरना प्रदर्शन किया।
यही नहीं इस प्रदर्शन में बैंक के कर्मचरियों ने “वित्त मंत्री मुर्दा बाद के नारे भी लगाए” और “सरकार के चमचों देख लो बैंको में हड़ताल है” के सुर ताल के साथ प्रदर्शन जारी रखा। बैंक के कर्मचारियों का कहना है बेतन न मिलने से हम कर रहे है हड़ताल और कई सूत्री मांगे भी है अभी दो दिवसीय हड़ताल चल रहा है जिसके बाद मार्च में 3 दिवसीय हड़ताल चलेगा अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तो 1 अप्रैल से अनिश्चित काल तक जारी रहेगा बैंक हड़ताल !
आगे कर्मचारियों ने कहा हमारी मांगे जायज़ है लेकिन सरकार की यह अध्रमिता और अंहकार है।

अन्य खबर

हाउस टैक्स प्रकाशन पर पूर्व चेयरमैन ने उठाया बड़ा सवाल – नगर पालिका ने कर दी है गलती

सपा साइकिल यात्रा का जनपद आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

कटेहरी में आयोजित महिला सम्मेलन में महिला एवं बाल विकास मंत्री का हुआ भव्य स्वागत

error: Content is protected !!