अम्बेडकरनगर: भारतीय पत्रकार संघ के संगठन में आलापुर तहसील के वरिष्ठ पत्रकार बृजेश मौर्या को संगठन का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
12 मई को अम्बेडकरनगर भारतीय पत्रकार संघ के संगठन में आलापुर तहसील के वरिष्ठ पत्रकार बृजेश मौर्या को संगठन का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष पप्पू वर्मा द्वारा बृजेश मौर्या को भारतीय पत्रकार संघ का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर जनपद के पत्रकारों ने खुशी व्यक्त की है और आलापुर तहसील क्षेत्र के सम्मानित पत्रकार बृजेश मौर्या को बधाइयां दी है। मालूम हो संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बृजेश मौर्या को जिम्मेदारी सौंपते हुए आशा व्यक्त की है की जनपद अंबेडकरनगर के अध्यक्ष रहते हुए जिला अध्यक्ष द्वारा पत्रकारों के मान सम्मान एवं उनकी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा और उसके निराकरण के लिए प्रयास किया जाएगा। भारतीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष नियुक्त होने पर वरिष्ठ पत्रकार लालमणि गोंड़, जितेंद्र निषाद टाइगर, शंभूदयाल शर्मा, ओमकारनाथ मिश्रा, पंकज कुमार, विकास तिवारी, मनोज यादव, दुष्यंत यादव, अनिल यादव, पवन कुमार उपाध्याय, विजेंद्र उपाध्याय, रामू गोंड, प्रवेश कुमार, जगन्नाथ दिलजान, राहुल दूबे, कृष्णचंद्र दूबे, सुनील, मोहम्मद जावेद, अरुन चतुर्वेदी, अखिलानंद सिंह, अच्छेवर भाई पटेल सहित तमाम पत्रकारों ने खुशी जाहिर करते हुए श्री मौर्या को शुभकामना दी है ।
अम्बेडकरनगर में कोरोना पास्टिव मरीज़ मिलने के पीछे प्रशासन की लापरवाही !!!