अम्बेडकरनगर:मुख्यमंत्री को उ.प्र बुनकर संघर्ष समिति द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के परिपेक्ष्य में अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य बख्शीस अहमद वारसी जनपद की बुनकर नगरी टांडा के छज्जापुर में पहुंच कर बुनकरों से मुलाकात किया तथा विद्युत विभगा के जे.ई को बुला कर बुनकरों का उत्पीड़न बन्द करने की चेतावनी दिया।
श्री बख्शीस ने बिजली सब्सिडी फ्लैट रेट पर देने के लिए बुनकरों की बात को गंभीरता पूर्वक सुना और बुनकरों का एक डेलिगेशन सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलाने की बात भी कहीं। बुनकरों ने एक स्वर में कहा कि सरकार अगर वास्तव में छोटे व कामगार बुनकरों की हित चाहती है तो सब्सिडी की सीमा 150 किलोवाट से घटाकर 10 किलोवॉट तक किया जाए ऐसा करने पर सरकार का सब्सिडी का बोझ भी कम होगा और हमारा रेट 143 रूपए से बढ़ा कर 300 रूपए करने से सरकार का राजस्व भी बढ़ जाएगा बैठक में कासिम अंसारी , सगीर बजमी, मास्टर तारिक़, मास्टर काशिफ, मुर्तुजा अशरफ, नजरुल,हाजी तनवीर सहित बड़ी संख्या में बुनकर मौजूद थे।
चारों आरोपियों को फांसी होने के बाद निर्भया के गाँव मे होली दीपावली जैसा माहौल