जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने पत्रांक 8598-8603 पर आदेश जारी करते हुए बताया कि 08 जनवरी दिन बुधवार को जनपद में इण्टर मीडिएट तक संचालित सभी बोर्डों के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। श्री सिंह ने बताया कि जनपद में बुधवार को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 आयोजित होना है इसलिए परीक्षा की अति संवेदनशीलता व सुरक्षा दृष्टि को ध्यान में रखते हुए इण्टर मीडिएट तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। श्री सिंह ने बताया कि उक्त आदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सभी सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों के साथ आई.सी.एस.ई बोर्ड, सी.बी.एस.ई बोर्ड, मदरसा बोर्ड अर्थात जनपद में सभी तरह के बोर्ड से संचालित कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों पर लागू होगा और उक्त आदेश का कड़ाई व समयबद्ध ढंग से पालन कराया जाए तथा आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालय तंत्र पर कठोर कार्यवाही होगी।