अम्बेडकरनगर: सीएमओं ने बुधवार को दो महिलाओं सहित सात मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पास्टिव आने की पुष्टि किया है। जिला में कोरोना पास्टिव मरीजों की संख्या 28 तक पहुंच गई है।
कोरोना वायरस की महामारी से धीरे-धीरे लगभग पूरा जिला चपेट में आता चला जा रहा है। बुधवार को सात नए मरीजों की रिपोर्ट पास्टिव आई, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। आज आई रिपोर्ट में अकबरपुर के दो, कटेहरी के तीन, भीटी व भियांव के एक-एक मरीज की रिपोर्ट पास्टिव आई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार ने पुष्टि कर दिया है। जनपद में कोरोना पास्टिव मरीजों की संख्या 28 पर पहुंच गई है।
बहरहाल जनपद में लगातार कोरोना पास्टिव मरीजों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है जिसके कारण आमजनों में भय का माहौल बना हुआ है।
इसे टच कर पढ़िये कि दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी से कैसे हुई लूट–