बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश – 21 बाइक सहित तीन गिरफ़्तार

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: स्वाट टीम व अलीगंज पुलिस के संयुक्त अभियान में बाइक चोरी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। फ़र्ज़ी नंबर प्लेट व कागजात के आधार पर सभी मोटर साइकिलों को बेचने की योजना बनाई गई थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता के करा 21 बाइक बरामद करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी व टाण्डा पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर ने संयुक्त रूप से बताया कि स्वाट टीम व अलीगंज पुलिस ने मुखबिरों के जरिये अपराधियों पर नकेल कसने में जुटी हुई है। टाण्डा अकबरपुर मार्ग पर महामाया मेडिकल कालेज के समीप बाइक चोरी करने वाले गिरोह ने अपना ठिकाना बना कर फ़र्ज़ी नंबर प्लेट व कागजात के सहारे मोटर साइकिलों को बेचने की फिराक में थे, लेकिन अलीगंज पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त छापेमारी करते हुए 21 मोटर साइकिलों तथा फ़र्ज़ी कागजातों को बरामद कर दिया और साथ ही तीन आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया है।पुलिस के अनुसार ममरेजपुर धागा मिल के पास उन्हें सूचना मिली कि चोरी की बाइक बेचने के लिए रेलवे क्रासिंग के पास दो लोग जा रहे हैं तो अलीगंज थानाध्यक्ष रामचन्द्र सरोज ने उन्हें मौके पर पहुंच कर गिरफ्तार कर लिया तथा पूँछतांछ के बाद उनकी निशानदेही पर फ़र्ज़ी नंबरों वाली चोरी की 20 बाइक व कागजात बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों में गुरुप्रसाद पुत्र पतिराम निवासी ओदरा थाना अलीगंज, अमन पुत्र श्रीराम निवासी ज्योति जैना थाना अलीगंज व राहुल कुमार उपाध्याय पुत्र राजेन्द्र प्रसाद उपाध्याय निवासी छांगुरपुर मिश्रौलिया थाना टाण्डा शामिल हैं, तथा उनसे जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। बरामद वाहनों में बजाज प्लेटिना 4 अदद, हीरो स्पलेंडर 13 अदद, बजाज डिस्कवर 1 अदद, हीरो डीलक्स 2 अदद, होंडा शाइन 1 अदद शामिल है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया है। छापेमारी में थानाध्यक्ष रामचन्द्र सरोज व स्वाट टीम के उप निरीक्षक जय किसान के अतिरिक्त मुख्य रूप से उप निरीक्षक मुन्नीलाल चौधरी, मेडिकल चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, हेड कांस्टेवल सचिन्द्र मिश्रा, कांस्टेवल अरविंद सरोज, राशिद सैफी, प्रवीण कुमार, जहांगीर आलम शामिल रहे।

अन्य खबर

सरयू तट सौंदर्यीकरण एवं नवनिर्मित आरती स्थल का डीएम एसपी ने किया उद्घाटन

पुलिस कप्तान ने तीन सीओ के कार्यक्षेत्रों में किया फेरबदल

मनबढ़ दबंगों ने उखाड़ कर फेंक दिया नगर पालिका द्वारा लगवाया गया खड़ंजा

error: Content is protected !!