WhatsApp Icon

बहन की डोली के साथ उठेगी भाई की अर्थी-कोहराम

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में सद्दरपुर के पास गुरुवार देर शाम में गन्ना से लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 22 वर्षीय अभिषेक गौड़ पुत्र महेंद्र गौड़ निवासी बावनपुर कोतवाली अकबरपुर की मृत्यु हो गई। युवक की मृत्यु के समाचार से परिवार सहित गाँव में भी कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार मृतक की चचेरी बहन की बारात आई हुई थी तथा वो किसी जरूरी सामना को लेने जिला मुख्यालय की तरफ जा रहा था कि बड़ा हादसा हो गया। कल सुबह एक तरफ बहन की डोली उठेगी तो दूसरों तरफ भाई की अर्थी भी। उक्त हादसे से हर कोई गमगीन नज़र आ रहा है।

अन्य खबर

सरकार विद्युत निजीकरण फैसले को तत्काल वापस ले अन्यथा सड़कों पर उतरेगी वीपीआई : जिलाध्यक्ष

गाँव के वर्षों पुराने रास्ते की भूमि को खेत में मिलने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज

भारी वर्षा एवं आकाशीय बिजली से बचाओ के लिए प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

error: Content is protected !!