अम्बेडकरनगर: अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में सद्दरपुर के पास गुरुवार देर शाम में गन्ना से लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 22 वर्षीय अभिषेक गौड़ पुत्र महेंद्र गौड़ निवासी बावनपुर कोतवाली अकबरपुर की मृत्यु हो गई। युवक की मृत्यु के समाचार से परिवार सहित गाँव में भी कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार मृतक की चचेरी बहन की बारात आई हुई थी तथा वो किसी जरूरी सामना को लेने जिला मुख्यालय की तरफ जा रहा था कि बड़ा हादसा हो गया। कल सुबह एक तरफ बहन की डोली उठेगी तो दूसरों तरफ भाई की अर्थी भी। उक्त हादसे से हर कोई गमगीन नज़र आ रहा है।
बहन की डोली के साथ उठेगी भाई की अर्थी-कोहराम
