अम्बेडकरनगर: बहुजन समाज पार्टी के टाण्डा नगर सचिव के नेतृतव में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों में तत्काल कमी करने को मांग किया है।
बहुजन समाज पार्टी के टाण्डा नगर सचिव मोहम्मद शाहिद ने अपने सहयोगियों के साथ टाण्डा उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक को संबोधित ज्ञापन पत्र सौंपते हुए मांग किया कि डीजल एवं पेट्रोल की बेतहाशा वृद्धि एवं इन दोनों वस्तुओं पर सेन्टर द्वारा अत्याधिक एक्साइज ड्यूटी लगाने के कारण एवं राज्य सरकार द्वारा भी अत्यधिक वैट लगाने के कारण जो पेट्रोल 25 रुपिया प्रति लीटर में जनता को मिलना चाहिये वही आज पेट्रोल 80 रूपये प्रति लीटर के पार कर गया है जिससे जनता को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि इन वृद्धियों की वजह से रोजमर्रा की वस्तुओं में अभूतपूर्व वृद्धि हो रही है इसलिये गरीब, मजदूर, किसान, बुनकरों के भूखे रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है। पहले से ही जनता लाकडाउन में घर में बैठ कर जो जमा पूंजी थी वह सब खाकर समाप्त कर चुकी है और अब बेरोजगारी की हालात बढ़े दामों में, समान खरीदना नामुमकिन हो गया हैं। ज्ञापन देते हुए मांग किया गया कि ग्लोबल रेट के हिसाब से पेट्रोल एवं डीजल का दाम निर्धारित करें एवं एक्साइज और वैट को कम करें, जिससे जनता को राहत मिल सके। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से जहीरुद्दीन, इंद्रजीत, रफीक अंसारी, मोहम्मद सुल्तान आदि मौजूद रहे।