बलिया (रिपोर्ट:अखिलेश सैनी) रसड़ा क्षेत्र के डेहरी गांव में स्थापित होने वाले सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल के सिटी आफिस का उद्घाटन रविवार को आजाद चौराहा स्थित एक भवन में विधायक उमाशंकर सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर विधायक सर सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में जयपुरिया स्कूल अत्याधुनिक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में काफी तत्पर है। और बच्चों को उनके सर्वांगीण विकास के लिए आधुनिक शिक्षा देना भी जरूरी है। ऐसी स्थिति में यह स्कूल निश्चित तौर पर बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होगा। उन्होंने विद्यालय परिवार द्वारा प्रारम्भ में आने वाले 101 ऐडमिशन को निःशुल्क करने की घोषणा की सराहना करते हुये अभिभावकों से इसका लाभ उठाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर चेयरमैन कामेश्वर नाथ सिंह, डायरेक्टर इंद्रा सिंह,सम्पादक अखिलेश सिंह ने मुख्य अतिथि विधायक श्री सिंह के साथ ही ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, आईडी मिश्रा, सचिन्द्र सिंह, हरि सिंह आदि का माल्यार्पण व अंग वस्त्रम से स्वागत किया गया। अंत मे सभी के प्रति आभार स्कूल के प्रिंसीपल रणजीत सिंह ने किया। संचालन राजेश यादव व प्रशांत सिंह ने किया।