संदिग्ध हालत में फाँसी के फंदे से झूलते मिले विवाहिता के मामले में पुलिस ने मृतिका के पिता की तहरीर पर पति के खिलाफ दहेज हत्या के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जैतपुर थानाक्षेत्र के पिंडोरिया गाँव में 27 वर्षीय चन्द्रकला पत्नी बिंदू का शव फांसी के फंदे से संदिग्ध हालत में लटकता हुआ मिलने से हड़कम्प मच गया था। परिजनों की चीख पुकार पर पहुंचे ग्रामीणों ने महिला को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया। मृतिका के पिता की तहरीर पर पति के खिलाफ जैतपुर थाना पर दहेज़ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। जैतपुर थानाध्यक्ष बब्बू मिश्रा ने मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी पति की तलाश की जा रही है।