अम्बेडकरनगर पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने दो दिन पूर्व जहांगीरगंज थाना क्षेत्र में हुई महेश विश्वकर्मा की हत्या का पर्दाफाश करते हुए आलाकत्ल सहित हत्यारोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। जहांगीरगंज थाना क्षेत्र में 21 जनवरी को महेश विश्वकर्मा पुत्र रामधनी विश्वकर्मा निवासी नरियांव का शव मिला था। पुलिस कप्तान व आलापुर सीओ द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष को घटना का शीघ्र खुलासा करने का निर्देश दिया था। जहांगीरगंज पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी अवधेश कुमार पुत्र शर्मा निवासी नरियांव ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध कबूल करते हुए कहा कि उसकी 16 बर्षीय पुत्री का मृतक महेश के संग प्रेम प्रसंग चल रहा है जिससे उसकी काफी बदनामी हो रही थी और 20/21 जनवरी की रात्रि में गनब के पूरब ट्यूबवेल के पास अपनी लड़की ले साथ महेश को देख कर उसका खून खौल उठा और उसने अपने लाठी से महेश के सर पर वार कर दिया जिससे महेश की मौत हो गई। जहांगीरगंज थानाध्यक्ष विबेक वर्मा ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया तथा उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी को बरामद कर लिया।
बहरहाल पुलिस की सतर्कता के कारण मात्र 24 घंटा में ही हत्याकांड कर पर्दाफाश ही नहीं किया गया बल्कि हत्यारोपी को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है हालांकि पुलिस ने उक्त प्रकरण में अज्ञात के खिकाफ ही मुकदमा दर्ज किया था।