बलिया (रिपोर्ट: अखलेश सैनी) रसड़ा समाजवादी पार्टी रसड़ा के कार्यकर्त्ताओं ने शनिवार को प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध, पेट्रोलियम पदार्थों में वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर तहसील परिसर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा नेताओं ने राज्यपाल के नाम 10 सूत्रीय ज्ञापन पत्र एसडीएम रसड़ा को सौंपा। सपा के वरिष्ठ ने नेता चंद्रशेखर सिंह, विजयशंकर यादव, श्रीभगवान उर्फ बंधु गोंड, अभय सिंह रिंकू, रवींद्र यादव, पुरूषोत्तम यादव, विश्राम यादव के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन पत्र में प्रदेश सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने, कानपुर देहात में अपराधियों के हमले में मृतक पुलिस जवानों को पांच-पांच करोड़ दिए जाने, प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों पर नियंत्रण किए जाने, बंद पड़ी रसड़ा की चीनी मिल को सरकारी धन से चालू करने, रसड़ा, गड़वार, नगरा, चितबड़ागांव थाने की पुलिस द्वारा जनता के उपर किए जा रहे अत्याचार को बंद करने, राशनकार्ड में धांधली पर रोक लगाये जाने, सीएचसी रसड़ा के चिकित्सक आवास को चिकित्सकों को आवंटित करने तथा गोंड खरवार जाति का अनुसूचित जन जाति का प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की गई है।