अम्बेडकरनगर: जीवन के लिए जिस तरह से शरीर में आत्मा होना जरूरी है उसी तरह से प्रत्येक इंसान में दुनियावी शिक्षा के साथ दिनी शिक्षा का होना अतिआवश्यक है।
टाण्डा नगर के नैपुरा में संचालित टाण्डा एंग्लो अरबिक अकेडमी स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के चेयरमैन प्रतिनिधि सैय्यद गौस अशरफ़ ने संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि बच्चियों के शिक्षा ग्रहण करने से दो परिवार लाभ उठाता है इसलिए बच्चियों को उच्च शिक्षा दिलाना चाहिए। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हए श्री अशरफ में विद्यालय के विकास के लिए 51 हज़ार रुपय देने का एलान करते हुए कहा कि सभी लोगों की सामाजिक जिम्मेदारी बनती है कि विद्यालयों की जिस तरह हो सके मदद किया करें। उन्होंने इंग्लिस मीडियम शिक्षा हासिल करने की वकालत करते हुए कहा कि प्रत्येक इंसान को अपनी धार्मिक शिक्षा को अवश्य हासिल करना चाहिए। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अज़रा सुल्ताना की अध्यक्षता में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय सलाहकार शरीफ अंसारी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। श्री अंसारी ने टेक्नोलॉजी के युग में शिक्षा के महत्व पर रौशनी डाली। श्री अज़रा ने अभिभवकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए स्वयं प्रयास करना होगा। उक्त अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर सईद अख्तर, कौमी इंटर कालेज के प्रबंधक हाजी इम्तेयाज़ अंसारी, हेल्प प्वाइंट अध्यक्ष आलम खान, अधिवक्ता शाह मोहम्मद, अधिवक्ता जावेद सिद्दीकी, अरशद खान, कासिफ अंसारी, शाकिर खान, आमिर खान, वकार खान, कलाम राईन, नदीम, चाँद खान, मो.नासिर आदि मौजूद रहे।