WhatsApp Icon

पैदल जा रहे यात्रियों को आजीवन याद रहेगा अम्बेडकरनगर जिला

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: लॉक डाउन के दौरान पैदल ही अपने ठिकानों पर जा रहे सैकड़ों यात्रियों को अम्बेडकरनगर जिला आजीवन याद रहेगा। काफी दूर दराज से पैदल ही जत्थों की शक्ल में चले आ रहे गैर जनपद के लोगों को जिला के अकबरपुर, अहिरौली, महरुआ, भीटी आदि थानाक्षेत्रों के बैरियरों पर रोका गया जिसकी सूचना पर ज़िलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी पहुंचे और यात्रियों को वाहनों के सहारे तहसील तिराहा पर लाकर सभी का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मेडिकल चेकअप कराया गया जिसमें सभी यात्री स्वास्थ पाए गए। अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र व अकबरपुर प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने सभी यात्रियों को अकबरपुर बस डिपो में भोजन करवाया तथा यूपी रोडवेज की बसों का इंतज़ाम करवा कर सभी लोगों को उनके गंतव्य भेजा गया। बस पर बैठते ही कई लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़ा और जाते जाते कहने भी लगे कि इस मुसीबत के समय में अम्बेडकरनगर के अंदर जिस तरह से अधिकारियों ने मदद कर उनके घरों के लिए भेजवाने का काम किया है उसे वो लोग ज़िन्दगी भे भूल नहीं पाएंगे।

सूचना न्यूज़ की खबर का असर

आपको बताते चलेंकि सूचना न्यूज़ द्वारा टाण्डा बस स्टेशन में फंसे डेढ़ दर्जन लोगों के सम्बंध में खबर प्रकाशित की गई थी जिसके बाद पुलिस कप्तान के निर्देश पर सभी लोगों को उनके स्थानों तक पहुंचाने का काम टाण्डा कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया।

अन्य खबर

गृह व जलकर रिवीजन के लिए जारी मासिक किराया सूची पर विधायक ने भी लगाई आपत्ति – अभियान के रूप में दर्ज कराई जा रही है आपत्तियाँ

टाण्डा एसडीएम में दलबल के साथ सभी विसर्जन घाटों का निरीक्षण कर दिया कई दिशा निर्देश

सपा ने कटेहरी उपचुनाव में शोभावती वर्मा पर लगाया अपना दांव

error: Content is protected !!