गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट व पुलिस लाइन सहित जनपद के सभी सरकारी अर्ध सरकारी कार्यालयों, तहसील व ब्लाक मुख्यालयों, विद्यालयों मदरसों, बैंकों व नगर पालिकाओं में बड़ी ही धूमधाम से ध्वजारोहण कर खुशियाँ मनाई गई। कई स्थानों पर पैदल दौड़, साइकिल दौड़ व अन्य खेल कूद प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट भवन में प्रातः 8:30 बजे ज़िलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दिया जबकि पुलिस लाइन में आयोजित भव्य समारोह के मुख्य अतिथि व जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक ने 9:30 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी स्वीकार किया। श्री पाठक ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को शासन द्वारा भेजे गए गोल्ड मेडल से सम्मनित भी किया। विकास भवन, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यलय, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, गांधी आश्रम कार्यालय, एआरटीओ कार्यालय, पोस्ट ऑफिस कार्यालयों पर भी पूरे सम्मान के साथ ध्वजारोहण किया गया। टांडा के हकीम ग्राउंड पर पैदल दौड़ का भव्य आयोजन किया गया जबकि अकबरपुर हवाईपट्टी पर 10 किमी लंबी साइकिल दौड़ प्रतियोगित आयोजित हुई।नगर पालिका कार्यालय अकबरपुर में अध्यक्ष सरिता गुप्ता ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दिया तो टाण्डा नगर पालिका कार्यलय में चेयरमैन रेहाना अंसारी ने ध्वजारोहण किया। टाण्डा तहसील कार्यालय में उप जिलाधिकारी एम.पी.सिंह की अध्यक्षता में भव्य समारोह आयोजित किया गया जिसमें ध्वजारोहण के उपरांत सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व पत्रकारों को सम्मानित किया गया। नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज व नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में भी धूमधाम के साथ ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरित किया गया। एनटीपीसी टाण्डा में भी गणतंत्र दिवस की काफी धूम रही जहाँ ध्वजारोहण के उपरान्त विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर पुरस्कार वितरित किया गया। सरकारी विद्यालयों व मदरसों के अतिरिक्त गैर सरकारी विद्यालयों, मदरसों व कार्यालयों में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस को काफी हरसोउल्लास के साथ मनाया गया।
सभी पाठकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई