रामराज्य के नाम पर बनी योगी सरकार ने बना दिया फिरौती प्रदेश – सांसद संजय सिंह
अम्बेडकरनगर: जनपद में पहुंचे आम आदमी पार्टी के सांसद व प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने प्रदेश व केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया। एक तरफ कोरोना को लेकर जहां सरकार को घेरने का प्रयास किया वहीं दूसरी तरह अपराधों के बढ़ते ग्राफ को लेकर सरकार को आइना दिखाते नज़र आये।
जनपद मुख्यालय के सर्किट हाउस में बुधवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि रामराज्य के नामलर उत्तर प्रदेश में बनी योगी की सरकार फिरौती का प्रदेश बना चुकी है जिसके कारण चारों तरफ लूट, डकैती, हत्या, अपहरण का बोलबाला है। उन्होंने प्रदेश सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जनपद सहित पूरे प्रदेश में अपहरण उद्योग बड़ी तेज़ी से फल फूल रहा है और इस में पुलिस व माफियाओं का ज़बरदस्त गठजोड़ है जिसको प्रदेश सारासार संरक्षण दे रही है। कानपुर में हुए बहुचर्चित विकास दूबे द्वारा पुलिस कर्मियों को मारे जाने तथा गाजियाबाद के पत्रकार की हत्या की चर्चा करए हुए नाराजगी प्रकट किया।