WhatsApp Icon

पुलिस मुड़भेड़ में बदमाश सहित सिपाही भी हुआ घायल

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: बीती देर रात्रि को पुलिस व बदमाशों की मुड़भेड़ में घायल गैर-जनपदीय बदमाश व घायल सिपाही को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार बीती देर रात्री राजेसुल्तानपुर के सब इंस्पेक्टर विजय प्रताप तिवारी को सूचना मिली कि बाइक से दो बदमाश मखनहा बार्डर पर चेकिंग के दौरान हवाई फॉयरिंग करते हुए भागे हैं, तो उन्होंने आने हमराहियों के साथ बाइक से भाग रहे बदमाशों का पीछा किया लेकिन बंगालपुर नहर की तरफ भाग रहे बदमाश की बाइक नहर के किनारे मोटर साइकिल गिरने के बाद दोनों बदमाश खेत की तरफ भागते हुए फायरिंग करने लगे। बदमाशों की फायरिंग से सिपाही भूपेश कुमार के दाहिने पैर के घुटने के नीचे गोली लग गई। बदमाशों को जब पुलिस ने आत्मसमर्पण की चेतावनी दिया तब भी बदमाश भागते रहे जिसके बाद पुलिस की फायरिंग में बदमाश हर्ष सिंह पुत्र रंग बहादुर सिंह निवासी ग्रा भगतपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ के पैर में गोली लग गई जिससे बदमाश चीखते हुए गिर पड़ा, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक काले रंग की बाइक व लूट का 10 हज़ार रुपया बरामद किया गया है। पुलिस वांछित अभियुक्तों रमाकान्त यादव पुत्र राजेन्द्र यादव व राकेश यादव पुत्र सतीराम यादव निवासी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ की तलाश कर रही है।

अन्य खबर

गौरव दिवस के रूप में मनाया गया बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती

ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का सफल आयोजन, छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम

08 सूत्रीय मांगों को लेकर भड़का लेखपाल संघ, संपूर्ण समाधान दिवस का बहिष्कार

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.