WhatsApp Icon

पुलिस मुड़भेड़ में घायल इनामिया बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: अकबरपुर कोतवाली पुलिस टीम ने बीती रात्रि मुड़भेड़ के बाद दर्जनों मुकदमें में वांछित शातिर इनामिया बदमाश को गिरफ्तार करने का दावा किया है। मुड़भेड़ में घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती करते हुए आधा दर्जन मामलों का पर्दाफाश भी किया गया है। लगभग एक माह में आधा दर्जन हुई पुलिस मुठभेड़ में आरोपियों के पैरों पर ही गोली लगने से पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठने लगे हैं। सोशल मोडिया पर पुलिस की एक ही तरह की स्क्रिप्ट की चर्चाएं हो रही है।
पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने सोशल मीडिया के माध्यम से पत्रकारों को अवगत कराया कि बीती रात्रि अकबरपुर पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि श्रवण क्षेत्र ग्राम रामपुर बनेथू के पास शातिर बदमाश ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस का दावा है कि पुलिस टीम ने बचाओ में जवाबी फायरिंग किया जिसमें नाजिम पुत्र कासिम निवासी पहितीपुर घोसियाना कोतवाली अकबरपुर के पैर में गोली लगी। घायल आरोपी को तत्काल पुलिस टीम द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद बिना नंबर की सपेलेंडर मोटर साइकिल, चोरी का एक लैपटॉप, एक अदद देशी पिस्टल व तीन ज़िंदा कारतूस व दो फायर किया खोका, चोरी नकब करने का उपकरण आदि बरामद करने का दावा किया गया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ अकबरपुर कोतवाली में एक दर्जन से अधिक मुकदमा विभिन्न धाराओं में दर्ज है। आरोपी नाजिम पुत्र कासिम पर पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने 15 हज़ार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस कप्तान द्वारा सोशल मीडिया पर जारी वीडियों के बाद स्थानीय पत्रकारों ने कई सवाल उठाये लेकिन उनका उचित जवाब देने वाला कोई नहीं है। मुड़भेड़ की घटना में एक पुलिस कर्मी के भी घायल होने को सूचना मिली लेकिन पुलिस कप्तान द्वारा उक्त मामले में कोई बात नहीं बताई गई। जनपद में लगभग एक माह में हुई आधा दर्जन पुलिस मुठभेड़ में आरोपियों के पैरों पर गोली लगने की बात सामने आने से पुलिस मुठभेड़ पर कई सवालिया निशान उठाने लगे हैं।

अन्य खबर

खानकाह में घुस कर दहशत फैलाने वाले मनबढ़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को भाजपा नेताओं व व्यापार मंडल का झेलना पड़ा विरोध लेकिन क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर चला अभियान

सरकार विद्युत निजीकरण फैसले को तत्काल वापस ले अन्यथा सड़कों पर उतरेगी वीपीआई : जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!