अम्बेडकरनगर: जहांगीरगंज थानाक्षेत्र में रविवार को रात्रि को कुख्यात बदमाश व पुलिस में मुड़भेड़ हो गई जिसमें बदमाश सहित एक सिपाही भी घायल हो गया। घायलों को जिला अस्पताल भेज गया है।
जैतपुर थानाक्षेत्र के बेरमपुर निवासी कुख्यात अपराधी टिंकू उर्फ रिंकू बंगाली पुत्र सीताराम पर दर्जनों मुकदमें हैं जिसके ऊपर 50 हज़ार रुपय का इनाम भी घोषित है। शातिर अपराधी रिंकू पाण्डेय कई बार पुलिस के हत्थे चढ़ा लेकिन अपने शातिराना अंदाज़ से पुलिस के शिकंजे से दूर हो गया। बंगाली के जनपद में आने की सूचना स्वाट व सर्विलेंस टीम को मिली तो पुलिस कप्तान को तत्काल सूचना दो गई। पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर जनपद के संभावित थानों को गुपचुप ढंग से एलर्ट कर दिया गया। जहँगीरगंज थानाक्षेत्र के तिलकटंडा में पुलिस टीम ने बदमाश की घेराबन्दी किया तो कुख्यात बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग करने शुरू कर दिया जिसमें जहँगीरगंज थाना में तैनात सिपाही अलाउद्दीन मंसूरी के दाहिने पैर में गोली लग गई लेकिन पुलिस टीम ने भी काफी हिम्मत का परिचय देते हुए बदमाश को अपनी गोली के निशाने पर ले लिया। जानकारी के अनुसार शातिर इमामिया बदमाश के भी पैर में गोली लगी है। दोनों घायलों को आननफानन में जहांगीरगंज सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के उपरांत जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहाँ दोनों का इलाज चल रहा है। मुड़भेड़ टीम में आलापुर क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल, टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय, राजेसुल्तानपुर थाना प्रभारी रामलखन पटेल, इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष संजय सिंह, जहाँगीरगंज थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज, स्वाट टीम के सब इंस्पेक्टर जय किशन यादव आदि शामिल रहे। पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। कुख्यात अपराधी के ऊपर कई दर्जन आपराधिक मुकदमा दर्ज है तथा आज़मगढ़ पुलिस लॉकअप से फरार हुए रिंकू बंगाली के ऊपर आज़मगढ़ पुलिस ने 50 हज़ार का इनाम घोषित कर रखा था।