WhatsApp Icon

पुलिस ने गोष्ठी कर लूट छिनैती जैसे घटनाओं से बचाव का सिखाया गुण

Sharing Is Caring:

राजेसुल्तानपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राम लखन पटेल की पहल की हो रही है सराहना 

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: लूट छिनैती की घटनाओं से बचने के उद्देश्य से राजेसुल्तानपुर थानाध्यक्ष ने नई पहल करते हुए जनसेवा केन्द्रों व अन्य फ्रेंचाइजी चलाने वालों को जागरुक करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया।
राजेसुल्तानपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रमा लखन पटेल द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन कर लूट छिनैती जैसी घटनाओं से बचने एवं सतर्कता संबंधित जानकारियां दी गई। क्षेत्र में संचालित जनसेवा केन्द्र एवं अन्य फ्रैंचाइजी मालिकों एवं संचालकों के साथ बैठक कर श्री पटेल ने बताया कि बैंकों से पैसों का लेनदेन प्रातः 10 से शाम।5 बजे के बीच ही करें। उन्होंने कहा कि प्रति दिन एक निर्धारित समय पर बैंक से लेनदेन ना करें और ना ही लेनदेन की जानकारियां किसी से शेयर करें। श्री पटेल ने सीयूजी मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल संपर्क करें। उनहोनर ये भी कहा कि कभी भी किसी आपराधिक क्षवि वाले व्यक्ति पर शक हो तो पुलिस को अवश्य सूचित करें। उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर डॉयल-112 का भी इस्तेमाल करने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष ने गोष्ठी में आये सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बिना जनसहयोग के अपराधों पर काबू नहीं पाया जा सकता है इसलिए पुलिस व पब्लिक मिल कर अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजमे का काम किया जाए।

अन्य खबर

24 घंटा बाद संदिग्ध हालत में मिला कक्षा 09 की छात्रा का शव, परिजनों में मचा कोहराम

फुटबॉल प्रेमियों की फाइनल मैच में उमड़ी भीड़, केजीएन व आज़ाद एफसी के बीच हुआ कड़ा मुकाबला, पेनल्टी से हुआ फैसला

संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, दरवाज़ा तोड़कर निकाली गई लाश

error: Content is protected !!