पुलिस को सक्रियता से अवैध शराब तस्करों मचा हड़कम्प

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया (नवल जी) पुलिस अधीक्षक द्वारा होली त्यौहार के दृष्टिगत अवैध शराब बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान में गुरुवार को थाना बैरिया के उ.नि. हीरेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह के साथ देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित हेतु बैरिया तिराहे पर मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि बलिया के तरफ से एक पिकअप गाड़ी जिसपर अभिषेक रोड़ लाइन्स लिखा हुआ है। फर्जी बिल बनवाकर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लेकर बिहार जाने वाला है। इस सूचना पर विश्वास कर उपनिरीक्षक मय हमराह के सघन चेकिंग करना शुरु कर दिये कि कुछ ही समय में मुखबीर के बताये अनुसार उक्त वाहन नं. UP-60-AT-0349 आती हुयी दिखायी दी। जिसे रुकने का इशारा किया गया तो चालक द्वारा वाहन को लेकर तेज गति से भागने का प्रयास किया। जिसका पिछा करके समय 08.45 बजे बैरिया चौकी मोड़ पर 02 तस्करों को पकड़ लिया गया। जिनकी तलाशी ली गयी तथा नाम पता पुछा गया तो क्रमशः पहले ने अपना नाम राजेश कुमार यादव पुत्र जयराम यादव निवासी मांझी थाना मांझी जिला सारण बिहार तथा दूसरे ने अपना नाम गनेश राय पुत्र मकई राय निवासी गोदनहा थाना रिविल गंज जिला सारण बिहार बताया । वाहन पिकअप नं. UP 60 AT 0349 की तलाशी ली गयी तो उसमें से कुल 45 पेटियों में (RAYAL STAGE व 8PM ब्रैंड की कुल 1728 अदद छोटी बड़ी बोतल ) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। पुछताछ में पकड़े गये उक्त लोगों ने बताया कि हम लोग यह अंग्रेजी शराब फर्जी बिल बनवाकर कदम चौराहे के पास सरकारी गोदाम से लेकर बिहार जा रहे थे। जिसको खरीद के दोगुने दाम पर बेचते हैं जिससे काफी धन की प्राप्ती होती है।

अन्य खबर

विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने वालों दो अभियुक्त को जलालपुर पुलिस ने भेजा जेल

सपा ने घोषित किया कटेहरी प्रथम उपचुनाव का प्रत्याशी

नहीं दिया गुंडा टैक्स तो दबंग ज़बरन छीन ले गए मोटर साइकिल – चार दिन बाद भी नहीं बरामद हुई बाइक

error: Content is protected !!