पवित्र माह रमज़ान के चांद की हुई पुष्टि – तरावीह की नमाज़ आज से शुरू

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: पवित्र माह रमज़ान का चांद शुक्रवार को नज़र आ गया जिसके कारण तरावीह (रात्रि की विशेष नमाज़) आज से शुरू होगी।
मदरसा मंज़रहक के प्रबंधक हाजी अशफाक अहमद व मदरसा कंजुल उलूम के प्रबंधक तुफैल अख्तर ने पवित्र माह रमज़ान की पुष्टि करते हुए कहा कि तरावीह की विशेष नमाज़ का आज से ही आयोजन शुरू होगा तथा शुक्रवार की रात्रि में सेहरी का भी एहतेमाम शुरू हो जाएगा। आपको बताए चलेंकि रमज़ान का चांद दिखाई देने से ही रमज़ान माह की शुरुआत हो जाती है और उसी रात्रि से तरावीह की नमाज़ भी शुरू होती है तथा ईद का चांद नज़र आते ही तरावीह का एहतेमाम बन्द हो जाता है। मदरसा कंजुल उलूम के प्रबंधक तुफैल अख्तर, मदरसा मंज़र हक के प्रबंधक हाजी अशफाक अहमद,अदारे शरैय्या के मौलाना फैय्याजुद्दीन, मुबारकपुर जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना दानिश चिश्ती ने संयुक्त रूप से अपील किया है कि पवित्र माह रमज़ान का रोजा सभी मुसलमान अवश्य रखें तथा तरावीह की नमाज़ घरों में पढ़ें। मस्जिदों में पांच से अधिक लोग नमाज़ ना पढ़ें और ना ही मोहल्लों आदि में भीड़ लग आकर तरावीह की नमाज़ पढ़ें। सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करते हुए इबादत करें और महामारी को नष्ट करने की दुआएं मांगें।

पवित्र माह रमज़ान को सकुशल समोहन कराने के लिए हुई बैठक – जानिए क्या हुआ तय

अन्य खबर

शातिर चोरों ने धोखे से पार किया लाखों का ज़ेवरात – ठगी का शिकार हुए दुकानदार

किसान अर्धनग्न व हसिया थाली बजा कर कर रहे हैं प्रदर्शन – बीच सड़क को बनाया रसोई घर

दरगाह किछौछा में सफाई व्यवस्था से असंतुष्ट डीएम ने उर्स व मेला तैयारी बैठक में दिया कई दिशा निर्देश

error: Content is protected !!