अम्बेडकरनगर जिला विद्यालय निरीक्षक ने आगामी हाईस्कूल, इण्टर मीडिएट की परीक्षाओं को नकल विहीन व पारदर्शी बनाने के लिए कमर कस लिया है लेकिन इसी बीच परीक्षा प्रवेश पत्र के नाम पर कई विद्यालयों द्वारा अवैध धन उगाही की भी शिकायतें मिली जिसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार ने सख्त निर्देश दिया कि जिस भी विद्यालय द्वारा छात्र छात्राओं से परीक्षा प्रवेश पत्र या अन्य बहाने से अवैध धन उगाही की कोशिश किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। आपको बताते चलेंकि सूचना न्यूज़ द्वारा परीक्षा सम्बन्धित समाचार प्रसारित करने के बाद कई अभिभावकों ने परीक्षा प्रवेश पत्र के नाम पर विद्यालयों द्वारा ज़बरन 150 से 250 रुपये तक उसूली करने की शिकायत किया। उक्त प्रकरण पर जब सूचना न्यूज़ टीम ने DIOS विनोद कुमार से जानकारी प्राप्त करना चाहा तो उन्होंने कहा कि कुछ एक शिकायतें उन्हें भी मिली थी तो उन्होंने सम्बन्धित विद्यालय से स्पस्टीकरण मांगा है। श्री कुमार ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में हाईस्कूल व इंटर मीडिएट के 79 हज़ार 361 छात्र छत्राएँ परीक्षा में शामिल हो रहे है तथा उनकी नकल विहीन परीक्षाएं 117 विद्यालयों में सम्पन्न होगी उर किसी भी विद्यालय द्वारा विद्यालय की शिक्षा के अतिरिक्त परीक्षा प्रवेश पत्र आदि के नाम पर कोई भी अवैध वसूली करने का प्रयास किया तो जिलाधिकारी के निर्देश ओर सख्त कार्यवाही होगी और उक्त कार्यवाही का जिम्मेदार विद्यालय प्रबंधक स्वयं होगा। याद दिलाते चलेंकि कई विद्यालयों में ग्रेजुएशन कर रहे छात्र छात्राओं ने भी प्रवेश पत्र के नाम पर अवैध वसूली की बात बताई है।
अम्बेडकरनगर में 10 व 12 की परीक्षा संबंधित पूरी जानकारी इस लिंक को टच कर प्राप्त करें-धन्यवाद