रिपोर्ट: नवल जी बलिया
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के समरथपाह गांव में गुरुवार की तड़के सुबह एक महिला के गुप्तांग में उसके पति द्वारा सुई सहित लोहे की छड़ डाल के लहू लुहान कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। प्राप्त सूचना के अनुसार थाना क्षेत्र के समरथपाह गांव निवासी हरिशंकर राजभर पुत्र मुन्नी राजभर की शादी थाना कोतवाली बांसडीह अंतर्गत खेवसर गांव के खूशबू (काल्पनिक नाम) से करीब 8-9 वर्ष पहले हुई थी।इसी बीच उनके तीन बच्चे भी हुए लेकिन बीच किसी बात को लेकर खूशबू अपने मायके रहने लगी।गांव के कुछ संभ्रांत लोगों की मदद से सुलह-समझौता कर खूशबू को उसके ससुराल समरथपाह लाया गया था।गुरुवार की तड़के सुबह करीब दो बजे हरिशंकर राजभर लोहे की छड़ में रबड़ से 15-20 सुई बांध कर राधा के जननांग में डाल कर लहू लुहान कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पीड़िता को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गयी है।जहाँ उसे भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है।थानाध्यक्ष हल्दी सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पीड़िता को अस्पताल भेजवाया गया है।अभी तहरीर नही मिली है।वही पीड़िता का पति गांव से फरार है। पूरे गांव में तरह तरह की चर्चाये हो रही है।