रिपोर्ट: नवल जी बलिया
बलिया: दिल्ली गैंग रेप की पीड़िता निर्भया के गुनाहगारो को फांसी की तारीख एक बार फिर टलने से नाराज निर्भया के पैतृक गांव वालों ने पंचायत बुलाकर खुलेआम जनता की अदालत के सामने तय दिन पर ही सभी चारों गुनाहगारो को सरेआम बीच चौराहे पर प्रतीकात्मक फांसी दिया। गांव वालों ने कहा फांसी की तारीख टलने से सभी ग्रैन काफी दुःखी हैं। बीच सड़क पर गुनाह करने वालो को सरेआम प्रतीकात्मक फांसी लगाई गई। दिल्ली गैंग रेप की पीड़िता निर्भया के सभी चारों गुनाहगारों को सरेआम फांसी के फंदे पर लटकते इन तस्वीरों को गौर से देखिये ये फांसी निर्भया के गांव वालों ने सजा की तारीख एक फिर टालने से नाराज गांव वालों ने पंचायत बुलाकर अपनी आत्मा की शांति के लिए सभी गुनाहगारो को सैकड़ो लोगो के बीच सार्वजनिक स्थल पर फांसी के फंदे से लटकाया। निर्भया अमर रहे के नारे भी लगाए गए। निर्भया के गांव में बैठी इस खाप पंचायत को गौर से देखिये ये पंचायत निर्भया के गुनाहगारो की फांसी की तारीख एक बार फिर डालने से नाराज होकर बुलाई गई थी और इनके सब्र का बांध टूट गया तो बीच चौराहे पर प्रतीकात्मक फांसी दे दिया गया है।