नेपाल व मरकज़ से लौटे एक दर्जन से अधिक लोगों को मेडिकल कालेज में किया गया क्वारन्टीन

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: हाल ही में नेपाल से आए एक युवक व दिल्ली मरकज़ से लौटे 12 लोगों को आज महामाया मेडिकल कालेज में क्वारन्टीन किया गया जबकि मरकज़ से लौटे 14 लोगों को पहले ही मेडिकल कालेज में क्वारन्टीन किया गया था।
टाण्डा उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक व सीओ अमर बहादुर के संयुक्त से दिल्ली के निजामुद्दीन में संचालित मरकज़ से जनपद में लौटे एक दर्जन लोगों को टाण्डा-अकबरपुर मार्ग के सददरपुर में स्थित महामाया मेडिकल कालेज में क्वारन्टीन किया गया है। मरकज़ से ही नहीं बाहर कहीं से भी लौटने वालों को प्रशासन क्वारन्टीन करने का प्रयास कर रहा है और इसी क्रम में नेपाल से आए एक युवक को मेडिकल कालेज में क्वारन्टीन किया गया। क्वारन्टीन किए गए सभी लोगों का स्वास्थ परीक्षण किया गया जिसमें फिलहाल सभी स्वास्थ मिले लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें क्वारन्टीन किया गया है। सीओ श्री बहादुर ने कहा कि अगर कोई भी युवक मरकज़ या बाहर कहीं से भी आया हो तो स्वयं बता दे जिससे उसका मेडिकल चेकअप कराया जा सके अन्यथा बाद में पता चलने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

रामनवमी पर टाण्डा की सड़कों को किया सेनेटाइजरिंग

अन्य खबर

दरगाह किछौछा के वार्षिक उर्स व मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को होगी महत्वपूर्ण बैठक

ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

स्वास्थ विभाग के संविदा कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

error: Content is protected !!