अम्बेडकरनगर: हाल ही में नेपाल से आए एक युवक व दिल्ली मरकज़ से लौटे 12 लोगों को आज महामाया मेडिकल कालेज में क्वारन्टीन किया गया जबकि मरकज़ से लौटे 14 लोगों को पहले ही मेडिकल कालेज में क्वारन्टीन किया गया था।
टाण्डा उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक व सीओ अमर बहादुर के संयुक्त से दिल्ली के निजामुद्दीन में संचालित मरकज़ से जनपद में लौटे एक दर्जन लोगों को टाण्डा-अकबरपुर मार्ग के सददरपुर में स्थित महामाया मेडिकल कालेज में क्वारन्टीन किया गया है। मरकज़ से ही नहीं बाहर कहीं से भी लौटने वालों को प्रशासन क्वारन्टीन करने का प्रयास कर रहा है और इसी क्रम में नेपाल से आए एक युवक को मेडिकल कालेज में क्वारन्टीन किया गया। क्वारन्टीन किए गए सभी लोगों का स्वास्थ परीक्षण किया गया जिसमें फिलहाल सभी स्वास्थ मिले लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें क्वारन्टीन किया गया है। सीओ श्री बहादुर ने कहा कि अगर कोई भी युवक मरकज़ या बाहर कहीं से भी आया हो तो स्वयं बता दे जिससे उसका मेडिकल चेकअप कराया जा सके अन्यथा बाद में पता चलने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
नेपाल व मरकज़ से लौटे एक दर्जन से अधिक लोगों को मेडिकल कालेज में किया गया क्वारन्टीन
