निर्माणाधीन परियोजनाओं में प्रगति शून्य मिलने से नाराज़ डीएम ने कार्यदायी संस्था को लगाई फटकार

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर:जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में संचालित 50 लाख से अधिक तीनों निर्मित परियोजनाओं का समीक्षा बैठक किया गयाl समीक्षा के दौरान तेंदुआ कला, बेवाना, केराही में बन रहे पीएससी का निर्माण कार्य धीमी प्रगति पर पाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव कुमार को 15 फरवरी तक सभी अधूरे कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिए। पैकफेड कार्यदाई संस्था द्वारा मॉडल स्कूल रामनगर के कार्य में विगत 6 माह से कोई प्रगति नहीं किया गया। बैठक में एक्स ई एन विरेंद्र कुमार चौरसिया अनुपस्थित थे जिनकी जगह मीटिंग में जे.ई सुरेंद्र वर्मा पहुंचे हुए थे। इस कार्यदाई संस्था द्वारा कुल 19 कार्य किए जाने थे। कार्यदाई संस्था का प्रगति शून्य पाई गई। अनुपस्थित वीरेंद्र कुमार चौरसिया को जिलाधिकारी ने फोन पर कड़ी फटकार लगाई और फटकार लगाते हुए एक्स ई एन के खिलाफ प्रमुख सचिव को पत्र के माध्यम से अवगत कराने का निर्देश दिए। इसी दौरान कार्यदाई संस्था सीएनडीएस के द्वारा मॉडल स्कूल भीयावका कार्य का भी शिथिल पाया गया, प्रोजेक्ट मैनेजर अनुपस्थित, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर किए। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि कार्यदाई संस्थाओं के कार्यों की गुणवत्ता के जांच के लिए कमेटी बनाकर नवनिर्मित सभी प्रोजेक्ट ओं का जांच कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जो प्रोजेक्ट मैनेजर आज अनुपस्थित है वह पुनः 31 जनवरी 2020 को जनपद मुख्यालय उपस्थित होकर अपनी प्रगति की रिपोर्ट प्रेषित करेंगे अन्यथा की दशा में संबंधित के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो कार्य अपूर्ण है जिनका 90% कार्य पूर्ण हो गया है वे 15 फरवरी तक अपना समस्त कार्य पूर्ण करा लें। जांच उपरांत यदि कार्यों में लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्यों में लापरवाही बरतने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा, संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के एक्स ई एन/ प्रोजेक्ट मैनेजर एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला सूचना कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराया गई है।

अन्य खबर

विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने वालों दो अभियुक्त को जलालपुर पुलिस ने भेजा जेल

सपा ने घोषित किया कटेहरी प्रथम उपचुनाव का प्रत्याशी

नहीं दिया गुंडा टैक्स तो दबंग ज़बरन छीन ले गए मोटर साइकिल – चार दिन बाद भी नहीं बरामद हुई बाइक

error: Content is protected !!