बलिया (नवल जी) निर्भया के चारों दोषियों को 05 बजकर 30 मिनट पर फांसी दिए जाने के बाद निर्भया के गाँव में जश्न मनाया जा रहा है। ग्रामीण एक दूसरे को मिठाइयां खिलाने के साथ अबीर गुलाल की होली खेल रहे हैं।
फाँसी के उपरांत निर्भया के दादा ने कहा कि एक काली रात के बाद एक नया सबेरा आया है जहां बेटी निर्भया को न्याय मिला।
निर्भया के दादा ने कहा कि इस बार गाँव में होली नहीं मनाई गई पर अब होली के साथ साथ मिठाई भी बांटी जा रही है।
निर्भया के दरिंदो को कोरोना वायरस बताते हुए कहा कि ऐसे वायरस देश से खत्म हो रहे है लिहाजा ये न्याय देश की सभी महिलाओं के लिए समर्पित है।
निर्भया के चारों दोषियों को फाँसी होने पर निर्भया के गाँव में जश्न के साथ होली मनाई
