नशीला पदार्थ खिलाकर लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश-दो गिरफ़्तार

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया।अपराधों की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर की जा रही कार्यवाही के तहत पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार प्रियदर्शी के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक महोदय अवनीश कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नगर धर्मेन्द्र सचान के कुशल पर्वेक्षण में थाना बसखारी पुलिस टीम द्वारा चलाये जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने डोडो तिराहे पर दो अभियुक्तों को मय मारूति (800) UP 50-J-1144 को गिरफ्तार कर उनके पास से एक अदद तमंचा 303 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर, तीन अदद मोबाइल जिसमें (सादा सेट लावा मोबाइल व दो एन्ड्रायड सेट वीवो मोबाइल), आधार कार्ड नं.- 496208706543 विकास यादव 5. पैन कार्ड नं.- ABZPY6310P विकास यादव, एटीएम कार्ड 06 अदद, एक गाड़ी मारूति 800 UP-50-J-1144, रूपये 807 नगद, एक पत्ता गोली Lorazepam Tablets I.P.2 mg बरामद किया गया।
पूछताछ का विवरण:अभियुक्तों द्वारा बताया गया हमलोग भोले भाले लोगों को बहला फुसलाकर उनको उनके गंतव्य स्थान पर पहुँचाने के लिए अपनी गाड़ी में बैठा लेते है रास्ते में उनको बातो में उलझाकर चाय की दुकानो पर रोककर चाय में नशीली गोली मिलाकर पिला कर अर्धबेहोशी की हालत में सुनसान जगह पर फेककर सामान लेकर भाग जाते हैं। हम लोग घूम घूम कर आस पास के विभिन्न जनपदो में ऐसा करते है, जनपद में अभी लगभग 7 फरवरी को हम दोनो लोग मिलकर बस स्टेशन अकबरपुर के पास से एक आदमी को इसी प्रकार उठाये थे और उसे चाय में नशीला गोली मिलाकर पिला दिये थे और उसका सभी सामान लेकर उसको बसखारी में फेंककर भाग गये थे। दिनांक 8.02.2020 को भी हम लोगो ने एक आदमी को अपनी गाड़ी में बैठाकर मसड़ा बाजार में चाय पिलाते वक्त नशीली गोली डालकर पिला दिये थे फिर उसका सामान लेकर उसे कौड़ाही के पास सुनसान जगह हाईवे पर किनारे गाड़ी से फेककर भाग गये थे। साहब इस प्रकार का कार्य हमारे पिता जी भी करते थे उन्ही की देखादेखी मैं भी करता हूँ। अपराध करते समय हम लोग गाड़ी पर पीछे का नम्बर प्लेट बदल देते है। इस समय हमारे गाडी के पीछे नम्बर प्लेट पर नं0 UP 32 HP 4145 है।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्तगण
1.अंकित निषाद पुत्र हनुमान निषाद निवासी सम्भू का पूरवा थाना अहिरौला जनपद आजमगढ
2.अरविन्द निषाद पुत्र हरीलाल निषाद निवासी सम्भू का पूरवा थाना अहिरौला जनपद आजमगढ
बरामदगी का विवरण
1.एक अदद तमंचा 303 बोर 2. एक अदद जिंदा कारतूस 303 बोर 3. तीन अदद मोबाइल जिसमें (01 सादा सेट लावा मोबाइल, दो एन्ड्रायड सेट वीवो मोबाइल) 4.आधार कार्ड नं0- 496208706543 विकास यादव 5.पैन कार्ड नं0- ABZPY6310P विकास यादव 6. एटीएम कार्ड 06 अदद 7. एक गाड़ी मारूति 800 यू0पी0 50 जे0 1144 8. रूपये 807/- 8.नगद एक पत्ता गोली Lorazepam Tablets I.P. 2mg

आपराधिक इतिहास अभियुक्त अंकित निषाद
1. मु0अ0सं0 257/17 धारा 100 जी सीआरपीसी थाना अहरौला आजमगढ
2. मु0अ0सं0 262/17 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम थाना अहरौला आजमगढ
3. मु0अ0सं0 94/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना अहरौला आजमगढ
4. मु0अ0सं0 361/17 धारा 308,506 भादवि थाना अहरौला आजमगढ
5. मु0अ0सं0 28/18 धारा 379,411 भादवि थाना अहरौला आजमगढ
6. मु0अ0सं0 79/18 धारा 354क,452,323,504,506 भादवि थाना अहरौला आजमगढ
7. मु0अ0सं0 232/18 धारा 110 जी गुण्डा एक्ट थाना अहरौला आजमगढ
8. मु0अ0सं0 108/19 धारा 328,379 भादवि थाना खजनी गोरखपुर
9. मु0अ0सं0 111/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना खजनी गोरखपुर
10. मु0अ0सं0 37/16 धारा 380 भादवि थाना अहरौला आजमगढ
11. मु0अ0सं0 53/16 धारा 457,380 भादवि थाना अहरौला आजमगढ
12. मु0अ0सं0 33/16 धारा 457,380 भादवि थाना अहरौला आजमगढ
13. मु0अ0सं0 13/17 धारा 41/411 भादवि थाना अहरौला आजमगढ
14. मु0अ0सं0 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना अहरौला आजमगढ
15. मु0अ0सं0 70/20 धारा 328,379 भादवि को0 अकबरपुर
16. मु0अ0सं0 40/20 धारा 328,382 भादवि थाना बसखारी अ0नगर
गिरफ्तारकर्ता टीम ( थाना बसखारी)
1. प्रभारी निरीक्षक श्री दयाशंकर सिंह
2. वरि0उ0नि0श्री वीरेन्द्र कुमार राय
3. उ0नि0 प्रदीप कुमार सिंह
4. का0 अभिषेक यादव
5. का0 रामजनम यादव

अन्य खबर

दरगाह किछौछा के वार्षिक उर्स व मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को होगी महत्वपूर्ण बैठक

ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

स्वास्थ विभाग के संविदा कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

error: Content is protected !!