पाकिस्तान के ननकाना साहिब में हुए अराजकतत्वों द्वारा किए गए पथराव तथा पेशावर में हुई सिख युवक को हत्या से नाराज गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा टाण्डा ने निंदा प्रस्ताव पास कर महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजते हुए हस्तक्षेप की मांग किया है।
पाकिस्तान के ननकाना साहिब में स्थित सिख समुदाय के प्रथम गुरु गुरुनानक देवजी महाराज जी की जन्म स्थली पर गत 03 जनवरी को अराजकतत्वों की भीड़ ने हमला कर सिख समुदायों की आस्था पर करारा प्रहार किया था तथा दूसरे दिन ही पाकिस्तान के पेशावर में एक सिख युवक की हत्या भी कर दी गई थी। उक्त घटनाओं से नाराज ऐतिहासिक बुनकर नगरी टाण्डा में स्थित गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया तथा आक्रोशित सिख समुदाय ने उप जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेज कर ननकाना साहिब के हमलावरों को कड़ी सज़ा देने के साथ समुचित सुरक्षा व ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना होने की मांग किया। ज्ञापन के माध्यम से भारत सरकार से अपील की गई कि सिख समुदाय की धार्मिक आस्था को देखते हुए अविलम्ब हस्तक्षेप कर पाकिस्तान से वार्ता की जाए। उक्त अवसर पर गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा के प्रधान सरदार अमरजीत सिंह बबलू, सेक्रेटरी सरदार सतपाल सिंह सलूजा, खजांची गुलशन सलूजा, अंशु बग्गा, खुशहाल सिंह, करमजीत सिंह बग्गा, गुरुदीप सिंह, कैप्टन सिंह, गुरु बख्स सिंह खालसा, करन सिंह खालसा, विशु सलूजा, महेंद्र पाल सिंह छाबड़ा, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।