अम्बेडकरनगर:उत्तर प्रदेश की प्रथम विधान सभा में विधायक रहे पूर्वान्चल के गान्धी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.जयराम वर्मा जी की 116वीं जयंती काफी धूमधाम स्व मनाई गई।
इब्राहिमपुर थानाक्षेत्र के इल्तिफ़ातगंज चौराहा पर स्थापित हरित क्रान्ती के प्रेणता फ्रीडम फाइटर स्व.जयराम वर्मा की प्रतिमा पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा ने माल्यार्पण कर नमन किया। मण्ड़ल अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए कपिलदेव वर्मा ने कहा कि पूर्वांचल के गांधी के नाम से प्रसिद्ध हरित क्रान्ती के प्रेणता व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू जयराम वर्मा हम सब की प्रेणा हैं और उनके सपनों को साकार करने के लिए हम सब वचनबद्ध हैं। उक्त अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष शिवनायक वर्मा, केशव वर्मा, अंकित पाण्डेय, सियाराम वर्मा, सोमनाथ वर्मा, राजेन्द्र वर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। आपको बताते चलेंकि स्व.जयराम वर्मा का जन्म 04 फरवरी 1904 को हुआ था और उत्तर प्रदेश की पहली विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की तरफ से 1952 में विधायक चुने गए थे। श्री वर्मा ने 14 जनवरी 1987 को हम सब का साथ छोड़ दिया था। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री वर्मा की याद में इल्तिफ़ातगंज चौराहा पर उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है।