बलिया (रसड़ा) छितौनी स्थित एक मैरेज हाल में अखिल भारतीय कायस्थ महा सभा के तत्वधान में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रासाद की पुण्यतिथि धूमधाम से मनायी गयी। सदस्यों ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ राजेन्द्र प्रासाद के तैल चित्र पर दीप प्रज्वजीत एवम पुष्प अर्पित कर नमन किया। अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष ललित मोहन श्रीवास्तव उर्फ पप्पू लाल ने कहा की दयालु सादगी एवम निर्मलता के प्रतीक भारतीय स्वाधीनता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निमाने वाले डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति बनने का गौरव प्राप्त किया। उनके कृतियों को प्रकाश डालते हुये कहा की मानवता की एक प्रतिमूर्ति थे। उनके आदर्शों पर चलकर ही सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। इस मौके पर नरेन्द्र श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, विष्णु प्रकाश, सुशील श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव, हिमांशु, राजकुमार, आदि उपस्थित रहे। संचालन आकाश श्रीवास्तव ने किया।