अम्बेडकरनगर: मेरठ में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर जल्द ही वापस आए थाना इब्राहिमपुर क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक लोगों को टाण्डा प्रशासन ने मायामय मेडिकल कालेज के क्वारन्टीन सेंटर में रखा गया है हालांकि प्रारम्भिक जांच में सभी स्वास्थ पाए गए हैं।
टाण्डा तहसील व इब्राहिमपुर क्षेत्र के अलनपुर, महेशपुर व अमीनपुर गाँव के 14 लोगों को उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक व पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर ने अपनी निगरानी में महामाया मेडिकल कालेज सददरपुर में बने क्वारन्टीन सेंटर ले जाया गया जहाँ सभी लोगों की चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच किया जिसमें सभी लोग स्वास्थ्य पाए गए लेकिन सभी लोगों को एहतियात के तौर पर चिकित्सकों की निगरानी में महामाया मेडिकल कालेज के क्वारन्टीन सेंटर में रखा गया है। उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक व सीओ अमर बहादुर ने संयुक्त रूप से बताया कि सभी लोग मेरठ की सरधना तहसील में 05 मार्च को आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे जो 29 मार्च को वापस लौट कर अपने घर पर आए हालांकि सभी लोगों ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में कोई भी विदेशी शामिल नहीं हुआ था।
आदमी तो दूर अम्बेडकरनगर में जानवर भी नहीं रहेंगे भूखे – एडीएम की पत्नी ने उठाया बड़ा कदम