WhatsApp Icon

दो दिवसीय रेंजर समागम का डीएम ने किया शुभारम्भ

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया (अखिलेश सैनी) रसड़ा जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय का दो दिवसीय रेंजर समागम का शुभारम्भ मथुरा पीजी कालेज रसड़ा में गुरुवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम बलिया हरि प्रताप शाही ने दीप प्रज्वलित कर समागम का उद्घाटन किया। तत्पश्चात प्राण झंडारोहण सम्पन्न हुआ इसके बाद डीएम ने मार्च पास्ट की सलामी ली।
मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि का स्वागत अंगवस्त्रम् व माला पहनाकर अलंकृत किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डीएम श्री शाही ने कहा कि राष्ट्र के गौरव में अनुशासन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। समागम में अनुशासन का होना विश्वविद्यालय का प्रथम लक्ष्य होना चाहिए। समागम में कुल बीस टीमें प्रतिभाग कर रही है। दो दिवसीय कार्यक्रम में निबन्ध प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के अलावा सामान्य जीवन जीने की कला, सामाजिक ज्ञान आदि लघु नाटिका का मंचन भी किया गया। इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विपिन जैन, महेंद्र गिरी, राम सिंह, अखिलेश सिंह, आशुतोष सिंह, आलोक सिंह, चन्दन गुप्ता आदि उपस्थित रहे। मथुरा पीजी कालेज के प्रचार्य डॉ धनन्ज्य सिंह, डॉ उर्मिला सिंह, डॉ धर्मात्मानन्द सिंह, डॉ बब्बन राम, अरविंद पाण्डेय, अविनाश उपाध्याय आदि की भूमिका सराहनीय रही।कार्यक्रम के आयोजक/ प्रचार्य धनन्जय सिंह, सचिव उर्मिला सिंह, सह सचिव धर्मात्मानन्द सिंह, संयोजक अशोक सिंह रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरली मनोहर टाउन डिग्री कालेज के प्राचार्य डॉ दीलिप श्रीवास्तव ने किया।

अन्य खबर

24 घंटा बाद संदिग्ध हालत में मिला कक्षा 09 की छात्रा का शव, परिजनों में मचा कोहराम

फुटबॉल प्रेमियों की फाइनल मैच में उमड़ी भीड़, केजीएन व आज़ाद एफसी के बीच हुआ कड़ा मुकाबला, पेनल्टी से हुआ फैसला

संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, दरवाज़ा तोड़कर निकाली गई लाश

error: Content is protected !!